11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी ने ली विकास करने की शपथ

गढ़वा : गढ़वा नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व वार्ड पार्षदों ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र में शपथ ली. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आरपी सिन्हा ने अध्यक्ष पिंकी केसरी सहित सभी वार्ड पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. इस मौके पर निर्वाची पदाधिकारी डीडी उरांव, एसडीओ राजीव रंजन, एसडीपीओ श्रवण […]

गढ़वा : गढ़वा नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व वार्ड पार्षदों ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र में शपथ ली. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आरपी सिन्हा ने अध्यक्ष पिंकी केसरी सहित सभी वार्ड पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी.

इस मौके पर निर्वाची पदाधिकारी डीडी उरांव, एसडीओ राजीव रंजन, एसडीपीओ श्रवण कुमार, गढ़वा सीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा, मेराल बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी किरण सोरेंग, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनीलदत्त खाखा, शांति पांडेय सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

जिन वार्ड पार्षदों ने शपथ ली : वार्ड नंबर एक की सहनेयरा खातून, वार्ड दो की नरगिस बानो, वार्ड तीन की आरती देवी, वार्ड चार के संजय ठाकुर, वार्ड पांच की कमर सफदर, वार्ड छह के अमरदीप बैठा, वार्ड सात के अनिल पांडेय, वार्ड आठ की सत्यवती देवी, वार्ड नौ की रश्मि सिन्हा, वार्ड दस की अनिता देवी, वार्ड 11 की ममता देवी, वार्ड 12 की मीरा कुमारी, वार्ड 13 के पूनमचंद कांस्यकार, वार्ड 14 के मो इस्लाम, वार्ड 15 के मोतीचंद निराला, वार्ड 16 के हीरालाल गौड़, वार्ड 17 के संजय कुमार, वार्ड 18 के महेंद्र प्रसाद कुशवाहा, वार्ड 19 की रानी सोनी व वार्ड 20 की सोनी गुप्ता का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें