18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेठन सिंह खरवार की पुण्यतिथि आज

रंका(गढ़वा). स्वतंत्रता सेनानी व पलामू के प्रथम सांसद जेठन सिंह खरवार का जन्म रंका प्रखंड के बरवाडीह गांव में वर्ष 1917 में हुआ था, जबकि उनका निधन 10 दिसंबर 1980 को हुआ. स्वर्गीय जेठन सिंह ने जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए काफी संघर्ष किया था. साथ ही उन्होंने अंगरेजी हुकूमत के खिलाफ […]

रंका(गढ़वा). स्वतंत्रता सेनानी व पलामू के प्रथम सांसद जेठन सिंह खरवार का जन्म रंका प्रखंड के बरवाडीह गांव में वर्ष 1917 में हुआ था, जबकि उनका निधन 10 दिसंबर 1980 को हुआ. स्वर्गीय जेठन सिंह ने जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए काफी संघर्ष किया था. साथ ही उन्होंने अंगरेजी हुकूमत के खिलाफ भी लड़ाई लड़ी. इसके लिए उन्हें कई बार जेल जाना पड़ा, इसके बावजूद वे अंग्रेजों के सामने कभी घुटने नहीं टेके. उन्हें अंगरेजी हुकूमत से बगावत करने के लिए वर्ष 1930, 1938, 1939 और 1942 में जेल जाना पड़ा था. पिछड़े व अशिक्षित इलाके से आने के बावजूद जेठन सिंह को अपनी मातृभूमि व संस्कृति के प्रति कूट-कूटकर भावना भरी हुई थी. लेकिन जेठन सिंह खरवार के वंशज आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. सरकार अथवा प्रशासन ने जेठन सिंह खरवार के गांव व परिवार की स्थिति सुधारने के लिए अबतक कोई सुधि नहीं ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें