नगरऊंटारी(गढ़वा) : बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र अंतर्गत जासा ग्राम निवासी नागेंद्र सेठ के घर का ताला तोड़ कर अटैची, बक्सा, कपड़ा, मंगलसूत्र, पायल की चोरी कर ली. चोरी गये सामान की कीमत 10 हजार के करीब है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए नागेंद्र सेठ ने बताया कि वे लोग अपने ससुराल गये थे. घर लौटने पर देखा कि ताला टूटा हुआ है तथा घर का सामान गायब है. इस मामले (129/13 में कांड) दर्ज कर पुलिस तहकीकात कर रही है.