17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुविधाविहीन है सब्जी बाजार परिसर

नगरऊंटारी (गढ़वा) : अनुमंडल मुख्यालय स्थित बाजार समिति का परिसर विभागीय उपेक्षा का दंश ङोल रहा है. सब्जी बाजार के नाम से जाना जाने वाला बाजार समिति का यह परिसर सुविधाविहीन है. जगह-जगह कूड़े कचरों का ढेर है. रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं है. किसानों को अपना उत्पाद रख कर बेचने के लिए प्रांगण में […]

नगरऊंटारी (गढ़वा) : अनुमंडल मुख्यालय स्थित बाजार समिति का परिसर विभागीय उपेक्षा का दंश ङोल रहा है. सब्जी बाजार के नाम से जाना जाने वाला बाजार समिति का यह परिसर सुविधाविहीन है.

जगह-जगह कूड़े कचरों का ढेर है. रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं है. किसानों को अपना उत्पाद रख कर बेचने के लिए प्रांगण में शेड पर कुछ स्थानीय दबंगों का कब्जा है.

बाजार परिसर कीचड़ से भरा-पड़ा है. शेड पर से दबंगों का कब्जा हटाने के लिए कई बार प्रयास किया गया, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ. विगत दो-तीन वर्ष पूर्व भाकपा ने बाजार समिति के शेड को खाली कराने के लिए अनशन किया था.

तत्कालीन अनुमंडलाधिकारी ने पहल कर शेड को खाली कराया, लेकिन कुछ दिन बाद फिर से दबंगों ने फिर से शेड पर कब्जा जमा लिया. बाजार समिति परिसर में कहीं-कहीं कुछ लोगों ने घेरा बना कर अपना गोदाम बना लिया है.

विगत वर्ष स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव व बाजार समिति के सचिव की उपस्थिति में बाजार समिति के परिसर की साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं के लिए स्थानीय नागरिकों की एक समिति बनी थी, लेकिन आज तक उस कमेटी का कुछ पता नहीं है.

फिलहाल, बाजार समिति की समस्याएं यथावत बनी हुई है. नगरऊंटारी के बाजार परिसर में आसपास के किसान अपना उत्पाद बेचने प्रत्येक दिन आते हैं. सप्ताह में गुरु व शनिवार को सब्जी का मुख्य बाजार लगता है. उस दिन सीमावर्ती उत्तरप्रदेश के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से सब्जी के व्यवसायी यहां आते हैं.

यहां का सब्जी उत्तर प्रदेश के रेणुकूट, डाला, ओबरा सहित शक्तिनगर अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में जाता है. बाजार समिति परिसर में रोशनी की व्यवस्था नहीं होने से दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आये किसान शाम होते ही घर वापस हो जाते हैं.

कुछ सब्जी विक्रेताओं को मोमबत्ती का सहारा लेना पड़ता है, जबकि बताया जाता है कि इस बाजार से प्रत्येक वर्ष बाजार समिति को लाखों रुपये का राजस्व मिलता है. बाजार समिति प्रांगण में बने शौचालय की स्थिति दयनीय है. शौचालय के पास लगे चापानल के पास कूड़ों का ढेर लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें