23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2….भाजपा नेताओं ने की 10 हवाई यात्रा

गढ़वा. गढ़वा विधानसभा के चुनाव में प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर का भी खूब उपयोग किया. भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी के पक्ष में सबसे ज्यादा नेता हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार के लिए यात्रा कर यहां पहुंचे. श्री तिवारी के चुनाव प्रचार के दौरान 10 ऐसी सभाएं हुई, जिसमें हेलीकॉप्टर का उपयोग किया गया. भाजपा के राष्ट्रीय […]

गढ़वा. गढ़वा विधानसभा के चुनाव में प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर का भी खूब उपयोग किया. भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी के पक्ष में सबसे ज्यादा नेता हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार के लिए यात्रा कर यहां पहुंचे. श्री तिवारी के चुनाव प्रचार के दौरान 10 ऐसी सभाएं हुई, जिसमें हेलीकॉप्टर का उपयोग किया गया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सौदान सिंह आदि ने हेलीकॉप्टर का उपयोग कर सभायें की. इसके अलावे झामुमो की ओर से शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन ने तीन हेलीकॉप्टर यात्राएं कर चुनाव-प्रचार किया. वहीं राजद प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह की ओर लालू प्रसाद यादव व झाविमो प्रत्याशी वीरेंद्र साव की ओर से बाबूलाल मरांडी की दो-दो हेलीकॉप्टर यात्राएं चुनाव प्रचार के लिए हुई. यहां यह उल्लेखनीय है कि हेलीकॉप्टर से भ्रमण का खर्च भले ही पार्टी के खर्च से जुड़ता है. लेकिन हेलीकॉप्टर उतारने के लिए हेलीपैड बनाने के एवज में प्रत्याशियों को 2500 रुपये का भुगतान भवन प्रमंडल को करना पड़ता है. यह खर्च प्रत्याशियों के कुल खर्च से जुड़ जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें