23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन वर्ष में पूरा नहीं हुआ स्वास्थ्य केंद्र

डंडा(गढ़वा). डंडा प्रखंड के भिखही में बन रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का कार्य तीन वर्ष में भी पूरा नहीं हो सका है. 20 लाख रुपये की लागतवाले इस स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत नौ नवंबर 2011 को निवर्तमान विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के शिलान्यास के पश्चात शुरू किया गया था. लेकिन तीन वर्ष के बाद भी स्वास्थ्य […]

डंडा(गढ़वा). डंडा प्रखंड के भिखही में बन रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का कार्य तीन वर्ष में भी पूरा नहीं हो सका है. 20 लाख रुपये की लागतवाले इस स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत नौ नवंबर 2011 को निवर्तमान विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के शिलान्यास के पश्चात शुरू किया गया था. लेकिन तीन वर्ष के बाद भी स्वास्थ्य केंद्र के नाम पर सिर्फ दीवार खड़ी की गयी है.

इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें विकास कार्य के नाम पर ठगा गया है. इस संबंध में मुखिया नंदू चौधरी ने बताया कि उन्हें काम के बारे में कोई जानकारी नहीं है. यह कब शुरू होगा और कब पूर्ण होगा, इस संबंध में अधिकारी भी कोई जवाब नहीं देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें