27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा विधानसभा में 65 प्रतिशत मतदान-21

गढ़वा: गढ़वा विधानसभा में छिटफुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण चुनाव कार्य संपन्न हुये. अंतिम रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा में करीब 65 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस विधानसभा से कुल 20 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. विधानसभा के मेराल प्रखंड स्थित चामा बूथ संख्या 86 में ईवीएम का बटन खराब होने […]

गढ़वा: गढ़वा विधानसभा में छिटफुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण चुनाव कार्य संपन्न हुये. अंतिम रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा में करीब 65 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस विधानसभा से कुल 20 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. विधानसभा के मेराल प्रखंड स्थित चामा बूथ संख्या 86 में ईवीएम का बटन खराब होने के बाद प्रत्याशी की आपत्ति पर मतदान कार्य रोक दिया गया. इस वजह से यहां दो घंटे तक मतदान कार्य बाधित रहा.

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुधांशु भूषण बरवार ने चामा पर पुनर्मतदान कराने की बात कही है. इसके अलावे शेष बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न होने के समाचार हैं. चिनिया, रंक ा एवं रमकंडा के दूरस्थ व जंगली क्षेत्रों के करीब दर्जनभर मतदान केंद्रों का ईवीएम बुधवार को गढ़वा लाया जायेगा. यहां के मतदानकर्मियों को कलस्टर पर ही रोक दिया गया है. विधानसभा का कोई भी बूथ ऐसा नहीं था, जहां सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी. सभी स्थानों पर पुलिसबल को तैनात किया गया था. प्रखंडवार हुये मत प्रतिशत के अनुसार मेराल प्रखंड में 67, गढ़वा में 66, डंडा में 72, रंका में 62, चिनिया में 63 एवं रमकंडा प्रखंड में 63 प्रतिशत मत पड़े हैं. रिपोर्ट पीयूष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें