गढ़वा : गढ़वा जिले में इस समय भीषण गरमी पड़ रही है. तापमान 42 डिग्री तक पहुंच चुका है. लोगों को शाम तक लू एवं रात में उमस से जूझना पड़ रहा है. सुबह नौ बजे के बाद तीखी धूप के कारण घर से निकलना मुश्किल हो गया है.
लू व गरमी से लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गयी है. लोगों को अपने प्रतिष्ठान, कार्यालय अथवा व्यावसायिक केंद्रों पर जाने में परेशानी हो रही है. विशेषकर दोपहर में काम करने अथवा घर, कार्यालय से निकलने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. इस समय उन लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है, जिनके घर में शादी अथवा उनके रिश्तेदारों में शादी या कोई कार्यक्रम है.
लोगों का कहना है कि जब अप्रैल में गरमी से यह हाल है, तो मई में क्या स्थिति होगी. अप्रैल में ही 42 डिग्री तापमान लोगों को चिंता में डाल रहा है. आनेवाले दिनों में इसी तरह तापमान में वृद्धि होती रही, तो लोगों को शरीर सुरक्षित रखना भी मुश्किल हो जायेगा.