18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब्दुल कलाम आजाद की जयंती मनायी गयी

गढ़वा. सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज में प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर शिक्षकों व छात्रों ने अपने संबोधन में कहा कि मौलाना कलाम ने देश की ऊंचे शिक्षा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार चौबे ने कहा कि मौलाना आजाद ने […]

गढ़वा. सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज में प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर शिक्षकों व छात्रों ने अपने संबोधन में कहा कि मौलाना कलाम ने देश की ऊंचे शिक्षा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार चौबे ने कहा कि मौलाना आजाद ने अपने कार्यकाल में यूजीसी का गठन 1953 में किया था. इस मौके पर डॉ विनोद कुमार द्विवेदी, प्रो कमलेश सिन्हा प्रो रवींद्र कुमार द्विवेदी, किशोरी मोहन मिश्रा, प्रो निकलेश चौबे, परवेज आलम, चंद्र कुमार, खुदाबक्श अंसारी, केके सिन्हा, वीरेंद्र पांडेय, संजय केसरी, अखिलेश पाठक, छात्र मयंक कुमार, कुमारी उमा, कुमारी सरिता, मुकेश कुमार, रूपेश कुमार, दुर्गेश आदि ने भी संबोधित किया. इसी तरह एसएसजेएस नामधारी कॉलेज में भी मौलान अब्दुल कलाम आजाद की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी तसवीर पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो भागवत राम, डॉ अखिलानंद पांडेय, डॉ घनश्याम पांडेय, बृज कुमार मिश्र, विनोद कुमार पाठक, वीरेंद्र कुमार, रामविलास आजाद, एकरामुल हक खां, अब्दुल हनान अंसारी, छात्रा नगमा, कंचन आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन प्रो मनोज पाठक व धन्यवाद ज्ञापन प्रो संतकिशोर प्रसाद ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें