मझिआंव (गढ़वा) : शहर के सोनपुरवा मुहल्ले में एक विवाहिता का कथित रूप से दहेज को लेकर हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बुधवार की शाम की है. आरोप है कि सोनपुरवा रेलवे क्रॉसिंग पार आलम रंगसाज की पत्नी अंबिया उर्फ रिंकी की हत्या ससुरालवाले द्वारा गला दबा कर कर दी गयी है.
हत्या की घटना के बाद से ही पूरे घर के लोग फरार हो गये हैं. हत्या की सूचना के बाद गढ़वा थाना पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण करा कर उसे उसके मझिआंव स्थित मायकेवालों को सौंप दिया है तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.