भवनाथपुर(गढ़वा) : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बंद पड़े सेल आरएमडी माइंस की घाघरा चूना-पत्थर खदान में डूबने से व घाघरा मध्य विद्यालय की छात्र आशा कुमारी की मौत हो गयी.
पंडरिया पंचायत की वार्ड पार्षद जीतनी देवी की पुत्री आशा रविवार को मवेशी ढूंढ़ने निकली थी, लेकिन वह शाम तक घर नहीं लौटी. दो दिनों तक खोजबीन के बाद मंगलवार को घाघरा डैम में आशा का शव देखा गया. तब परिजनों व ग्रामीणों द्वारा शव को निकाला गया.
मुआवजा की घोषणा के बाद शव उठा : नौजवान संघर्ष मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिंह ने घटनास्थल से बीडीओ शशिभूषण वर्मा व डीजीएम राजीव भार्गव से बात कर मामले की जानकारी दी. डीजीएम ने प्रबंधन की ओर से परिजनों को 20 हजार रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिया. इधर, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी डॉ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार तथा सरकारी प्रावधानों के अनुसार अन्य मुआवजा देने के लिखित आश्वासन देने के बाद शव को उठाया गया.
चहारदीवारी बनवाने की मांग : ग्रामीणों ने कहा कि प्रबंधन के लापरवाही के कारण आये दिन लोग इस खदान में भरे पानी में डूब कर जान गंवा रहे हैं. लोगों ने प्रबंधन से चहारदीवारी कराने की मांग की.