18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैग़…समेकित जलछाजन के तहत भंडरिया को 8.62 करोड़ मिले

हेडिंग़….किसानों को मिलेगा : केएन त्रिपाठीइस योजना के तहत प्रथम वर्ष में प्रखंड के 21 गांवों को जोड़ा जायेगा10जीडब्ल्यूपीएच11- जल संरक्षण को लेकर निकाली गयी रैलीप्रतिनिधि, भंडरिया(गढ़वा). भंडरिया वन कार्यालय में समेकित जलछाजन मिशन का उदघाटन स्थानीय विधायक सह ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी ने किया. इसके पूर्व जलछाजन योजना के अंतर्गत जल संरक्षण को […]

हेडिंग़….किसानों को मिलेगा : केएन त्रिपाठीइस योजना के तहत प्रथम वर्ष में प्रखंड के 21 गांवों को जोड़ा जायेगा10जीडब्ल्यूपीएच11- जल संरक्षण को लेकर निकाली गयी रैलीप्रतिनिधि, भंडरिया(गढ़वा). भंडरिया वन कार्यालय में समेकित जलछाजन मिशन का उदघाटन स्थानीय विधायक सह ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी ने किया. इसके पूर्व जलछाजन योजना के अंतर्गत जल संरक्षण को लेकर महिलाओं ने इंदिरा गांधी चौक से एक रैली निकाली, जो कार्यक्रम स्थल तक गयी. इसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया. तत्पश्चात आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत भंडरिया प्रखंड को जोड़ा जा रहा है, ताकि यहां के किसान आत्मनिर्भर हो सके. इस कार्यक्रम के संचालन का उद्देश्य किसानों के खेत तक पानी पहुंचाना तथा उन्हें इसका लाभ दिलाना है. इस योजना के तहत खेतों का समतलीकरण, मेढ़बंदी, तालाब, चेकडैम, बियर, पाइपलाइन, गाय पालन आदि योजनाएं शामिल हैं. यह पंचवर्षीय योजना है. श्री त्रिपाठी ने कहा कि इस योजना के तहत प्रखंड के 21 गांव तथा बाकी दूसरे वर्ष में जुड़ जायेंगी. इस योजना के तहत 8.62 करोड़ रुपये आवंटित की गयी है. गांव में 21 सदस्यीय टीम गठित करके किसानों को लाभ पहुंचाने का काम किया जायेगा. इस मौके पर स्वयं सहायता समूहों को चक्रनिधि के द्वारा 15-15 हजार रु पये का चेक 12 स्वयं सहायता समूहों को दिया गया. साथ ही सीडमनी के तहत 10-10 हजार रुपये का 24 स्वयं सहायता समूहों के बीच वितरित की गयी. कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न गांवों के 250 किसानों के बीच सोलर लैंप का वितरण भी किया गया. इस मौके पर सीइओ बी निगप्ता, डीएफओ संपत कुमार, रेंजर अगस्तीन तिग्गा, परितोष उपाध्याय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें