23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिमा चोरी मामले में एक गिरफ्तार

मूर्ति को काटकर बेचने का किया जा रहा था प्रयास गढ़वा : कांडी थाना के खरौंधा गांव स्थित राघव मंदिर से हुई प्रतिमा चोरी के मामले का भी खुलासा कर लिया गया है़ इस मामले में मनीष कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. वह ठाकुरबाड़ी रोड जहानाबाद वर्तमान पता मुहल्ला कुर्जी मोड़ थाना […]

मूर्ति को काटकर बेचने का किया जा रहा था प्रयास

गढ़वा : कांडी थाना के खरौंधा गांव स्थित राघव मंदिर से हुई प्रतिमा चोरी के मामले का भी खुलासा कर लिया गया है़ इस मामले में मनीष कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. वह ठाकुरबाड़ी रोड जहानाबाद वर्तमान पता मुहल्ला कुर्जी मोड़ थाना दिग्धा दानापुर बिहार का रहनेवाला है.
मनीष कुमार पर आरोप है कि वह चोरी की गयी गयी प्रतिमा को बेचने का प्रयास में शामिल था. मनीष की गिरफ्तारी के पूर्व सेमौरा प्रतिमा चोरी कांड में गिरफ्तार किये गये मुख्य आरोपी दिलकश रौशन को 21 जनवरी को तीन दिनों के रिमांड पर लिया था. रिमांड पर लेने के बाद उसने पुलिस को बताया कि खरौंधी से चेारी की गयी तीन प्रतिमाओं में से एक प्रतिमा खराब थी.
एक प्रतिमा उसे हिस्सा में मिला था. उसे बेचने के लिए उसने मो नौशाद जो औरंगाबाद बिहार के ओबरा का रहनेवाला है तथा उसका ससुराल गढ़वा जिले के रंका में है उसे तथा मनीष कुमार को प्रतिमा काटकर दिया था. दिलकश रोशन के इस खुलासे के बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया.
गठित टीम ने मनीष कुमार को दिग्धा पटना से गिरफ्तार कर लिया. मनीष कुमार ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि मुख्य आरोपी दिलकश रौशन ने औरंगाबाद बस स्टैंड के पास नौशाद व उसे प्रतिमा का काटा हुआ हिस्सा दिया था. इधर इस मामले के दूसरा आरोपी नौशाद वर्तमान में एक अन्य कांड में गया बिहार के जेल में बंद है़ पुलिस ने प्रतिमा बरामदगी के लिए मो नौशाद के ओबरा बिहार के घर तथा रंका ससुराल के अलावा औरंगाबाद के एक किराये गये मकान में छापामारी की.
लेकिन प्रतिमा अभी तक बरामद नहीं की जा सकी है. इस टीम में एसडीपीओ गढ़वा बाहमन टूटी, नगरऊंटारी के पुलिस निरीक्षक रमोद कुमार सिंह,मझिआंव के पुलिस निरीक्षक हरिकिशोर मंडल, पुअनि बरडीहा रामअवतार राम, कांडी थाना प्रभारी शौकत खान, कांडी थाना के पंकज कुमार तथा बरडीहा थाना के नितिश कुमार सिंह शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें