बड़गड़ : ओपी क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को बरकोल स्थित पुलिस पिकेट के परिसर में सीआरपीएफ के 172 बटालियन द्वारा क्षेत्र के अति सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों के लोगों के बीच 272 कंबल का वितरण किया गया.
मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वा एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा उपस्थित थे. निर्धन व असहाय लोगों के बीच सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत एसपी व सीआरपीएफ 172 बटालियन के कमांडेंट आशीष कुमार झा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
मौके पर एसपी ने कहा कि क्षेत्र में शांति व समृद्धि की बहाली हो, इसका प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बंदूक व बारूद किसी भी समस्या का हल नहीं है. उन्होंने भटके हुए लोगों से मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की.
कहा कि निचले तबके के लोगों का हर क्षेत्र में विकास हो, इसका प्रयास हमारे द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कंबल वितरण का उद्देश्य वर्दी व आपके बीच में दीवार नहीं बनेगी. उन्होंने कहा कि कंबल वितरण के कार्यक्रम के बाद इस क्षेत्र में मेडिकल कैंप लगाने के साथ विद्यालय के बच्चों के बीच पठन-पाठन का सामग्री का वितरण कराया जायेगा.
मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी, जेपी सिंह, सरोज कुमार, सहायक कमांडेंट अजीत कुमार राम, तुलिका सिन्हा, वी किटू , अनिल टोपनो, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डी साहा, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, ओपी प्रभारी जग नारायण शर्मा, टेहरी मुखिया प्रभा कुजूर, परसवार मुखिया ललिता बाखला, सियोन बाखला आदि उपस्थित थे.