18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…..बाहरी एनजीओ से काम कराया, तो आंदोलन होगा

स्वयंसेवी संस्थाओं ने पत्रकार वार्ता कर चेतावनी दी7जीडब्ल्यूपीएच7- पत्रकार वार्ता करते स्वयंसेवी संगठन के लोग प्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा जिले के स्वयंसेवी संस्थाओं ने गढ़वा सदर अस्पताल में सफाई कार्य से स्थानीय संस्थाओं को हटाने का विरोध किया है. संस्था के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को एक पत्रकार वार्ता कर सिविल सर्जन राणा जितेंद्र प्रताप सिंह के […]

स्वयंसेवी संस्थाओं ने पत्रकार वार्ता कर चेतावनी दी7जीडब्ल्यूपीएच7- पत्रकार वार्ता करते स्वयंसेवी संगठन के लोग प्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा जिले के स्वयंसेवी संस्थाओं ने गढ़वा सदर अस्पताल में सफाई कार्य से स्थानीय संस्थाओं को हटाने का विरोध किया है. संस्था के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को एक पत्रकार वार्ता कर सिविल सर्जन राणा जितेंद्र प्रताप सिंह के कार्यकलाप पर क्षोभ व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन द्वारा गलत ढंग से निविदा आमंत्रित कर बाहरी कॉरपोरेट कंपनी को कार्य आवंटित करने का प्रयास किया जा रहा है. जबकि पहले से यहां की साफ-सफाई स्थानीय स्वयंसेवी संस्था सर्वांगीण ग्रामीण विकास समिति व रोज संस्था से कराया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि बाहरी संस्थाओं को इसमें भागीदारी कराने पर रोक नहीं लगायी गयी, तो स्थानीय सभी स्वयंसेवी संस्था गोलबंद होकर सिविल सर्जन के खिलाफ आंदोलन करेंगे. पत्रकार वार्ता में संस्था के संरक्षक सह झालको के पूर्व चेयरमैन सिराज अहमद अंसारी, सर्वांगीण ग्रामीण विकास समिति के सचिव विनोद कुमार सोनी, रोज स्वयंसेवी संस्था के आनंद कुमार मिश्र, नटराज संपूर्ण ग्राम विकास केंद्र के युगल किशोर साथी, जनक विकास धारा के रामाशंकर चौबे, मानस निर्माण परिषद के रमेश चौधरी, ग्रामांचल के सचिव संजय तिवारी, दलित विकास मंच के पंकज कुमार, ग्रामीण विकास समिति के नागेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें