डीसी का जनता दरबार
Advertisement
मिट्टी का घर जर्जर हो गया है, आवास चाहिये
डीसी का जनता दरबार जनता दरबार में सुनी फरियादियों की समस्याए गढ़वा : उपायुक्त हर्ष मंगला के कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. शिकायत सुनने के बाद उपायुक्त ने प्राप्त शिकायत पत्रों के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को भेजा. जनता दरबार में सर्वप्रथम लातदाग गांव का […]
जनता दरबार में सुनी फरियादियों की समस्याए
गढ़वा : उपायुक्त हर्ष मंगला के कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. शिकायत सुनने के बाद उपायुक्त ने प्राप्त शिकायत पत्रों के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को भेजा. जनता दरबार में सर्वप्रथम लातदाग गांव का मामला आया. इसमें हरिवंश पांडेय ने चापाकल लगाने की मांग की.
उन्होंने कहा कि इस समय गांव में लक्ष्मीनारायण यज्ञ हो रहा है. चापाकल नहीं रहने से लोगों को पीने के पानी के लिये परेशानी हो रही है.
जनता दरबार में दूसरे फरियादी बरडीहा प्रखंड के आदर गांव निवासी सबिला बीबी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की मांग की. उन्होंने कहा कि उसका मिट्टी का घर है, जो काफी जर्जर हालत में है. उनका नाम आवास निर्माण हेतु सेक डाटा में दर्ज है. उपायुक्त से उन्होंने शीघ्र आवास आवंटित कराने की मांग की. नगरउंटारी प्रखंड के कुंबा गांव निवासी सरयू राम ने अपनी विवादित भूमि के सीमांकन कराने की मांग की.
उन्होंने कहा कि वह लगभग 30 वर्षों से मछली का कारोबार करते आ रहे हैं. अपने तालाब का जीर्णोद्धार कराते वक्त कुछ लोगों के द्वारा उन्हें मारने-पीटने की धमकी दी गयी है. इसके कारण वे भूमि का सीमांकन कराना चाहते हैं. इसी तरह जनता दरबार में अन्य कई फरियादियों ने अपनी समस्याओं को डीसी के समक्ष रखा. उपायुक्त ने सभी का त्वरित कारवाई के लिये संबंधित अधिकारियों को शिकायत पत्रों की अनुशंसा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement