21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशी मनाओ, गाओ रे जन्मा है यीशु राजा…

गढ़वा : खुशी मनाओ गाओ रे जन्मा है यीशु राजा…भजन व प्रार्थना के साथ गढ़वा जिले के ईसाई धर्मावलंबियों ने क्रिसमस का त्योहार मनाया़ त्योहार को लेकर सभी गिरिजाघरों में प्रार्थना सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ गढ़वा स्थित संत पॉल चर्च व शांति निवास विद्यालय में रात में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन […]

गढ़वा : खुशी मनाओ गाओ रे जन्मा है यीशु राजा…भजन व प्रार्थना के साथ गढ़वा जिले के ईसाई धर्मावलंबियों ने क्रिसमस का त्योहार मनाया़ त्योहार को लेकर सभी गिरिजाघरों में प्रार्थना सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ गढ़वा स्थित संत पॉल चर्च व शांति निवास विद्यालय में रात में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इसके बाद 12 बजे केक काटा गया. इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को प्रभु यीशु के जन्म लेने की बधाई दी.

दोनों स्थानों पर आकर्षक ढंग से चरनी सजायी गयी थी़, जिसमें प्रभु यीशु के बाल रूप को रखा गया था़ चरनी में रखे बाल रूप को देखने व प्रार्थना करने के लिए काफी संख्या में युवक-युवतियां व अन्य लोग चर्च पहुंचे. लोगों ने यहां मोमबत्तियां जला कर प्रभु यीशु से अपनी इच्छा अनुरूप वरदान मांगा. सुबह से देर शाम तक लोगों का यहां तांता लगा रहा़ इस मौके पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए संत पॉल चर्च के फादर लीबन ने बताया कि क्रिसमस का त्योहार पूरे विश्व के लिए उत्साह व आनंद लेकर आता है. मनुष्य की मुक्ति के लिए प्रभु यीशु ने जन्म लिया था. उन्होंने लोगों को प्रेम का संदेशरूपी उपहार प्रदान किया है. धर्म ग्रंथों के अनुसार अरसे से प्रभु यीशु के आगमन की प्रतीक्षा की जा रही थी.

ईश्वर का हमारे जीवन में जन्म लेने के बाद हमारे व्यवहार में बदलाव आ जाता है़ इधर शांति निवास विद्यालय में बच्चों व श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सिस्टर प्रेमा ने कहा कि जिन मनुष्यों ने पाप किया, उनके पाप से मुक्ति दिलाने के लिए और घर-घर तक शांति व प्रेम का संदेश पहुंचाने के लिए प्रभु ने आज ही के दिन जन्म लिया है़ उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु के जन्म के समय से ही नया साल का कैलेंडर बदलता ह इस अवसर पर फादर जॉन बाखला, सिस्टर कार्मिला, सिस्टर शिल्पा, सिस्टा प्रभा, सिस्टर मैक्सिना, सिस्टर सविता, सिस्टर उषा आदि उपस्थित थे.

मंडल कारा में फल व केक का वितरण : इधर क्रिसमस के अवसर पर गढ़वा मंडल कारा में भी महिला बंदियों के बीच केक व फल का वितरण किया गया. शांति निवास विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर रौशना व शिक्षिका सिस्टर कार्मिला ने मंडल कारा जाकर वहां महिला बंदियों को प्रभू यीशु के जन्म से संबंधित संदेश सुनाये.

उन्होंने बंदियों को जीवन में अच्छाई को अपनाने व बुराई का त्याग करने की प्रेरणा दी़ इसके पश्चात प्रसाद स्वरूप प्रसाद का वितरण किया़ इस मौके पर जेल अधीक्षक साकेत बिहारी सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें