गढ़वा : पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा के निर्देश पर चिनिया पुलिस को डोल गांव में दो गोली चालन की घटना में शामिल अपराधी उमेश चौधरी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुयी है़ जबकि घटना का मुख्य अभियुक्त वितन यादव अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है़ उमेश चौधरी के पास से बड़ी संख्या में हथियार व गोली बरामद किया गया है़ उसके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक राइफल, 134 जिंदा गोली, नौ नन इलेक्ट्रोनिक डेटोनेटर, एक स्वनिर्मित हैंडग्रेनेड, एक पिट्ठू, एक काला रंग का वर्दी तथा एक काला गमछा बरामद हुआ है़ डेटोनेटर, हैंडग्रेनेड, पिट्ठू आदि का इस्तेमाल आमतौर पर नक्सलियों द्वारा किया जाता है. पुलिस ने उमेश चौधरी को नक्सली मानने से इनकार किया है़ इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने प्रेसवार्ता में बताया कि कुछ दिन पूर्व चिनिया के डोल गांव में पंकज साहू व उदय यादव के ऊपर गोली चलायी गयी थी.
Advertisement
भारी मात्रा में हथियार के साथ अपराधी उमेश चौधरी गिरफ्तार
गढ़वा : पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा के निर्देश पर चिनिया पुलिस को डोल गांव में दो गोली चालन की घटना में शामिल अपराधी उमेश चौधरी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुयी है़ जबकि घटना का मुख्य अभियुक्त वितन यादव अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है़ उमेश चौधरी के पास से बड़ी संख्या […]
जिसमें दोनों घायल हो गये थे. उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी की घटना को वितन यादव व उमेश चौधरी ने अंजाम दिया था़ उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उमेश चौधरी अपने गांव सड़की आया हुआ है. इसी सूचना के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ रंका मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में टीम गठित की गयी.
टीम ने उसके घर से उसे धर दबोचा़ उन्होंने बताया कि वितन यादव व उमेश चौधरी के पास दो सेमी ऑटोमेटिक राइफल होने तथा क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील होने की सूचना मिल रही थी़ उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी और ज्यादा अनुसंधान की आवश्यकता है़ इसके बाद ही यह तय हो सकेगा कि उनके क्षेत्र में भ्रमण करने के पीछे का उद्देश्य क्या है.
उन्होंने बताया कि मुख्य अभियुक्त वितन यादव पहले भी जेल जा चुका है़ उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही थी. उमेश चौधरी की गिरफ्तारी में एसडीपीओ रंका मनेाज कुमार महतो के अलावा चिनिया थाना प्रभारी बुधराम सामद तथा धुरकी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने उल्लेखनीय योगदान दिया. पत्रकार वार्ता में एसपी के अलावा एएसपी अभियान सदन कुमार तथा एसडीपीओ मुख्यालय दिलीप खलखो मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement