गढ़वा : गढ़वा जिलांतर्गत मंझिआंव थाने के पुरहे निवासी वसीर अंसारी की पत्नी नजराना खातून ने एसपी को आवेदन देकर अपने मायके वालों से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. उसने इससे संबंधित आवेदन की प्रतिलिपि प्रदेश के डीजीपी, मुख्य सचिव और गढ़वा डीसी को भी आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी है. नजराना ने आवेदन के साथ निकाहनामा, कोर्ट मैरेज सर्टिफिकेट, आधार कार्ड और स्कूल के मार्कशीट की फोटो कॉपी भी भेजी है.
Advertisement
विवाहिता ने लगायी जान बचाने की गुहार
गढ़वा : गढ़वा जिलांतर्गत मंझिआंव थाने के पुरहे निवासी वसीर अंसारी की पत्नी नजराना खातून ने एसपी को आवेदन देकर अपने मायके वालों से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. उसने इससे संबंधित आवेदन की प्रतिलिपि प्रदेश के डीजीपी, मुख्य सचिव और गढ़वा डीसी को भी आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी है. नजराना […]
एसपी को दिये आवेदन में नजराना ने लिखा है कि उसने अपनी मर्जी से पुरहे निवासी वसीर अंसारी के साथ गत 28 जून 2019 को निकाह और एक जुलाई 2019 को कोर्ट मैरिज किया है, जिसके के बाद से उसके मायके वाले हम दोनों की जान के पीछे पड़े हुए हैं. गत 30 अक्तूबर 2019 को उसे एक बच्चा हुआ है, जिसका नाम रेहान है.
उसने लिखा है कि उसके पति और वे दोनों बालिग हैं. उसके बावजूद मायके वाले और उसके पिता अरसुद्दीन खां, भाई बेलाल अहमद, जीजा मुस्लिम खां, शेख तकसीर और जावेद खां आदि शादी से नाखुश हैं. मायकेवाले उपरोक्त लोग हम पति पत्नी को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं.
उसके ससुराल वालों के घर जाकर गाली गलौज कर उनलोगों को भी प्रताड़ित कर रहे हैं. उसने आशंका जाहिर की है कि मायके वाले अपनी झूठी शान की खातिर हम दोनों की हत्या भी करा सकते हैं. उसने एसपी से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए उपरोक्त मायकेवालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement