गढ़वा : विधानसभा चुनाव आचार संहिता की वजह से इस बार विश्व विकलांगता दिवस गढ़वा जिले में नहीं मनाया जायेगा़ प्रत्येक साल तीन दिसंबर को सरकारी खर्च पर विश्व विकलांगता दिवस मनाया जाता है.
जिलास्तर के अलावा प्रखंडस्तर पर भी इसके लिए दिव्यांगों या उनके संघ को राशि उपलब्ध करायी जाती है़ इस राशि से जुटे दिव्यांगों को भोजन की व्यवस्था, खेलकूद प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ट्राइसाइकिल, वैशाखी वितरण सहित अन्य गतिविधियां संचालित की जाती है. लेकिन इस बार आचार संहिता की वजह से यह राशि समाज कल्याण विभाग को उपलब्ध नहीं हो पायी है.
इस वजह से दिव्यांगों का यह एकमात्र दिवस फीका रहने की संभावना है़ क्योंकि दिव्यांगों के पास इतना सामर्थ्य नहीं है कि वे अपने बल पर कार्यक्रम कर सके़ं इस संबंध में गढ़वा समाहरणालय में दिव्यांगता दिवस के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों से मिलने पहुंचे गढ़वा दिव्यांग संघ के अध्यक्ष बबलू शर्मा ने बताया कि अधिकारियों ने आचार संहिता का हवाला देकर इस बार सरकारी राशि उपलब्ध कराने से इनकार कर दिया है.
उन्होंने बताया कि वे पूरे साल तक इस एक दिन का इंतजार करते हैं, लेकिन अब उनका यह आसरा समाप्त हो गया़ दिव्यांगों के पास आर्थिक अभाव है. इससे वे अपनी बदौलत दिव्यांगता दिवस नहीं मना सकते है़ं उल्लेखनीय है कि गढ़वा जिले में दिव्यांगों की संख्या करीब 15 हजार है.