भंडरिया : भंडरिया थाना क्षेत्र के बाड़ी खजूरी गांव के पास एक टेंपो व मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में टेहरी निवासी सूर्यदेव यादव का 25 वर्षीय पुत्र चुनमुन कुमार यादव, स्व. रामलगन सिंह का 28 वर्षीय पुत्र छोटेलाल सिंह एवं परसवार निवासी रमेश राम के 20 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार राम शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार टेंपो सवारी लेकर बरगढ़ बाजार से टेहरी की ओर जा रही थी. इसी बीच परसवार की ओर से आ रही मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर टेंपो से टकरा गयी. इसमें दोनों मोटरसाइकिल सवार व एक टेंपो की सवारी छोटेलाल सिंह वाहन से दूर फेंका गया. मुख्य सड़क पर फेंकने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये.
तीनों घायलों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरिया लाया गया. यहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विजय किशोर रजक व चिकित्सक बिशेश्वर प्रसाद ने प्राथमिक उपचार किया. तीनों घायलों को गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सभी को मेदिनीनगर रेफर किया गया.