* मुआवजे की मांग को लेकर पांच घंटे तक शव नहीं उठाने दिया
कांडी (गढ़वा) : कांडी थाना क्षेत्र के ओलका गांव स्थित एक क्रशर पर काम करने के दौरान शुक्रवार की सुबह पांच बजे राजेश्वर चौधरी का पुत्र बिजेंद्र चौधरी (15 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिजन व अन्य लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को नहीं उठने दिया. उक्त क्रशर गुल्लू पांडेय का बताया जाता है.
समाचार के अनुसार मृतक उक्त क्रशर पर मजदूरी करता था. शुक्रवार की सुबह काम के दौरान हीं पट्टे में फंस कर उसकी मौत हो गयी. लगभग पांच घंटे बाद मृतक के पिता व क्रशर मालिक में समझौते के बाद 11 बजे पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेजा. इस दौरान मौके पर पहुंचे बीडीओ गुलाम समदानी ने एक इंदिरा आवास देने की बात कही और अंतिम संस्कार के लिए 1000 रुपये नकद दिये.
इसके अलावा समाजसेवी अजय वर्मा तथा घटहुआ के मुखिया पति अजीज अंसारी ने भी मृतक के परिजन को एक-एक हजार रुपये की सहायता की. इस अवसर पर समाजसेवी शिवपूजन यादव, रामलला दुबे, रामलखन प्रसाद, सीधी सिंह, विनोद प्रसाद आदि उपस्थित थे.
* क्रशर मालिक व मुंशी गिरफ्तार हों : सुषमा
गढ़वा : क्रशर में हुई नाबालिग की मौत के बाद मौके से लौटी जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा मेहता ने क्रशर मालिक धीरज कुमार पांडेय उर्फ गुल्लू पांडेय व मुंशी की गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही मृतक के परिजनों को पांच लाख मुआवजा देने की मांग की है.
सुषमा मेहता ने कहा कि उपायुक्त के आदेश पर 11 मार्च को कांडी के उक्त क्रशर को सीओ और थाना प्रभारी द्वारा सील कर दिया गया था, फिर किसके आदेश पर उक्त क्रशर को चालू किया गया. इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मृतक बिजेंद्र चौधरी 10वीं कक्षा का छात्र था, उससे क्रशर मालिक द्वारा कार्य कराया जा रहा था.