एक सप्ताह पूर्व हुई थी भाजपा नेता गोपाल चौरसिया की हत्या
Advertisement
भाजपा नेता की हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद
एक सप्ताह पूर्व हुई थी भाजपा नेता गोपाल चौरसिया की हत्या रमकंडा : एक सप्ताह पूर्व रमकंडा के साप्ताहिक बाजार परिसर में दिनदहाड़े हुई भाजपा नेता गोपाल चौरसिया की हत्या के मामले में प्रयुक्त किये गये धारदार हथियार को रमकंडा पुलिस ने बरामद कर लिया है. समाचार के अनुसार घटनास्थल से करीब 60 मीटर की […]
रमकंडा : एक सप्ताह पूर्व रमकंडा के साप्ताहिक बाजार परिसर में दिनदहाड़े हुई भाजपा नेता गोपाल चौरसिया की हत्या के मामले में प्रयुक्त किये गये धारदार हथियार को रमकंडा पुलिस ने बरामद कर लिया है. समाचार के अनुसार घटनास्थल से करीब 60 मीटर की दूरी पर स्थित इस हत्याकांड में शामिल नामजद आरोपियों के होटल के पीछे झाड़ियों में धारदार हथियार होने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी.
सूचना के आधार पर शुक्रवार की सुबह रमकंडा पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की. इस दौरान होटल के पीछे झाड़ियों से नया बेट लगा हुआ सूखा खून से लथपथ फरसा बरामद किया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी त्रिलोचन तमसोय ने कहा कि घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में शामिल नामजद आठ आरोपियों में से तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी अभियान चला रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक हितनारायण महतो, सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र तिवारी, हरेकृष्ण प्रसाद सहित पुलिस के जवान व ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement