भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के टाउनशिप धनीमंडरा मुख्य पथ पर घाघरा खदान के समीप गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर थाना के एएसआइ अनुज कुमार सिंह ने 40 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ धनीमंडरा निवासी सखीचंद महतो को पकड़ कर थाना लाया.
उसने पुलिस को बताया कि वह घाघरा निवासी आनंद साह पिता अकलू साह के शराब भट्ठी से 40 बोतल शराब लूना गाड़ी पर लाद कर आ रहा था. इसी बीच वह घाघरा खदान के पास पहुंचते ही पुलिस ने शराब के साथ पकड़ा. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आनंद साह का भट्ठी ध्वस्त किया. सखीचंद के बयान पर आनंद साह पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए सखीचंद को जेल भेज दिया गया. जबकि आनंद कि गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.