श्रीबंशीधर नगर : श्रीबंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 10 तथा 15 व 16 में करीब 19 लाख की लागत से तीन पीसीसी पथ का शिलान्यास नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी, उपाध्यक्ष लता देवी तथा संबंधित वार्ड के वार्ड पार्षद ने नारियल फोड़ कर किया.
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष विजयालक्ष्मी देवी ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र से विकास कार्य शुरू हो गया है. जल्द ही सभी वार्डों में पीसीसी पथ निर्माण, नाली व पटिया निर्माण आदि कार्य धरातल पर देखने को मिलेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तथा नगर विकास विभाग विकास के प्रति कटिबद्ध है.
उन्होंने उपस्थित संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया. इस मौके पर सिटी मैनेजर रवि कुमार, लेखा प्रबंधक अमित कुमार वार्ड 10 के पार्षद ललिता देवी, पिंटू कुमार ,आशीष कुमार, सतीश प्रसाद , संजय प्रसाद ,वार्ड 14 के पार्षद अनिल गुप्ता ,वार्ड 10 के वार्ड प्रतिनिधि राहुल पाल, वार्ड सात के पार्षद शंभू राम, वार्ड 16 के वार्ड पार्षद मीरा देवी, विजय ठाकुर कामेश राम आदि उपस्थित थे.