बीडीओ के आश्वासन पर धरना समाप्त धुरकी(गढ़वा). सगमा प्रखंड मुख्यालय पर शनिवार को विभिन्न दुर्घटना में मारे गये परिजनों की विधवाओं ने एकजुट होकर भाजपा के बैनर तले धरना दिया. इस अवसर पर उन्होंने आरोप लगाया कि दुर्घटना के बाद वर्ष 2012-13 के दौरान उन्हें इंदिरा आवास देने की घोषणा की गयी थी. ग्रामसभा में इसे पारित भी कर दिया गया. लेकिन इसके बाद भी उन्हें इंदिरा आवास नहीं मिला. इस संबंध में विधवा महिलाओं द्वारा बीडीओ को मांग पत्र सौंपा गया. इसपर त्वरित संज्ञान लेते हुए बीडीओ रंजीत कुमार लोहरा ने उन्हें लिखित आश्वासन दिया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 के पैस आते ही उन्हें इंदिरा आवास की राशि प्रदान की जायेगी. इस मौके पर महिलाओं की ओर से भाजपा की जिला महामंत्री इंद्रमणि जायसवाल ने पहल कर धरना समाप्त कराया. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र यादव, धुरकी मंडल अध्यक्ष प्रताप जायसवाल सहित विधवा शांति कुंवर, अमरावती कुंवर, प्रियंका कुंवर, प्यारी कुंवर, मीरा कुंवर, मालती कंु वर, सुमित्रा कुंवर, पानपति कुंवर, तेतरी कुंवर, मंती कुंवर आदि उपस्थित थे.
विधवा महिलाओं ने धरना दिया
बीडीओ के आश्वासन पर धरना समाप्त धुरकी(गढ़वा). सगमा प्रखंड मुख्यालय पर शनिवार को विभिन्न दुर्घटना में मारे गये परिजनों की विधवाओं ने एकजुट होकर भाजपा के बैनर तले धरना दिया. इस अवसर पर उन्होंने आरोप लगाया कि दुर्घटना के बाद वर्ष 2012-13 के दौरान उन्हें इंदिरा आवास देने की घोषणा की गयी थी. ग्रामसभा में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement