गढ़वा : जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संजय पांडेय द्वारा टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गयी़ इस दौरान श्रीबंशीधर नगर निवासी आनंद प्रकाश वर्मा ने आय प्रमाण पत्र बनवाने संबंधी समस्या रखी. इस पर समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि संबंधित अंचलाधिकारी से मिलकर आय प्रमाण पत्र बनवाया जाता है.
तेनार पंचायत के पंकज कुमार ने बिजली से संबंधित समस्या रखी़ इस पर श्री पांडेय ने उन्हें मुखिया से संपर्क करने को कहा़ अनिवेश कुमार द्विवेदी ने टेली कांफ्रेंस के माध्यम से मेडिकेटेड मच्छरदानी नहीं मिलने की समस्या रखी. इस पर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क करने की सलाह दी गयी.
कांडी प्रखंड की पतीला पंचायत के प्रयाग राम ने टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राशन कार्ड ट्रांसफर करवाने का आग्रह किया, उन्हें जिला आपूर्ति शाखा से संपर्क कर समस्या रखने को कहा गया. आंगनबाड़ी सहायिका वीणा चौरसिया ने मानदेय नहीं मिलने की समस्या से अधिकारी को अवगत कराया़ श्री पांडेय ने उन्हें हड़ताल तोड़ कर वापस आने के बाद मानदेय का भुगतान करने की बात कही.