अवैध रूप से शराब बिक्री का आंकड़ा है तीन गुणा ज्यादा
Advertisement
कुपोषित जिले गढ़वा में हर माह 3.25 करोड़ की शराब पी रहे हैं लोग
अवैध रूप से शराब बिक्री का आंकड़ा है तीन गुणा ज्यादा गढ़वा : देश के गरीब व कुपोषित जिले की अग्रिम सूची में शामिल गढ़वा जिले के लोग प्रत्येक माह 3.25 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब पी रहे है. यह वैद्य रूप से बेचे जानेवाले शराब का आधिकारिक आंकड़ा है़, जबकि अवैध चुलाई शराब […]
गढ़वा : देश के गरीब व कुपोषित जिले की अग्रिम सूची में शामिल गढ़वा जिले के लोग प्रत्येक माह 3.25 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब पी रहे है. यह वैद्य रूप से बेचे जानेवाले शराब का आधिकारिक आंकड़ा है़, जबकि अवैध चुलाई शराब की बिक्री का आंकड़ा इससे तीन गुणा ज्यादा हो सकती है.
मद्य निषेध व उत्पाद विभाग की ओर से इस साल गढ़वा जिले में 54 शराब दुकानों का टेंडर किया गया है़ इसमें चार गढ़वा शहर में स्थित है़ वर्तमान वित्तीय साल 2019-20 के बीते पांच महीने अप्रैल से लेकर अगस्त तक गढ़वा जिले में 16.55 करोड़ रुपये की शराब बेची गयी है़ लीटर के हिसाब से यहां 10.25 लाख लीटर शराब लोगों ने पी है. जबकि पिछले वित्तीय साल 2018-19 में अप्रैल से लेकर अगस्त तक के पांच महीनों में 7.15 करोड़ रुपये की शराब बेची गयी थी. इस हिसाब से पिछले साल की तुलना में इस बार शराब की बिक्री दोगुनी से भी ज्यादा बढ़ी है.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल सरकार स्वयं ही दुकान खोल कर शराब बेच रही थी. जबकि इस बार शराब दुकानों का टेंडर किया गया है़ टेंडर किये जाने के बाद दुकानवार न्यूनतम बिक्री भी तय कर दिया गया है़ निर्धारित संख्या से कम शराब बेचने पर दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द कर दिया जायेगा. इस वजह से टेंडर लेनेवाले लोगों द्वारा ज्यादा से ज्यादा शराब बेचने का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement