नगरऊंटारी (गढ़वा) : अनुमंडलीय अस्पताल के सभागार में सभी एएनएम, सहिया साथी, बीटीटी व एमपीडब्ल्यू की बैठक प्रभारी उपाधीक्षक डॉ अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई.बैठक में डॉ श्री सिंह ने सभी उपस्थित एएनएम, सहिया साथी, बीटीटी व एमपीडब्ल्यू को अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में मलेरिया व डायरिया पर नजर रखने की हिदायत देते हुए सूचना मिलते ही अनुमंडलीय अस्पताल में सूचना देने का निर्देश दिया.
उन्होंने डायरिया पखवारा के तहत सभी सहिया साथी को ओआरएस का 25 सौ पैकेट उपलब्ध कराते हुए कहा कि सभी सहिया द्वारा पोषक क्षेत्र में शून्य से पांच वर्षो के बीच प्रति बच्चा एक पौकेट ओआरएस उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. उपाधीक्षक सभी एमपीडब्ल्यू को पोषक क्षेत्र के सहिया का पूर्ण विवरण एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
बैठक में प्रखंड लेखा प्रबंधक करुणा कुमारी, अस्थाक अहमद, सुभाष कुमार, राजेश कुमार, एएनएम राधिका कुमारी, सुशीला देवी, सहिया साथी गीतांजली देवी, माया देवी, बीटीटी संजय कुमार, रामकिशुन राम, नंदू राम सहित सभी एएनएम, सहिया, बीटीटी व एमपीडब्ल्यू उपस्थित थे.