गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के दूबे मरहटिया गांव निवासी वेद प्रकाश तिवारी ने मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना की स्वीकृति के बाद कोई प्रमाण नहीं देने का आरोप लगाया है. इसको लेकर वेदप्रकाश तिवारी ने मुख्यमंत्री जनसंवाद के अलावा उपायुक्त को भी आवेदन देकर इसकी शिकायत दर्ज करायी है.
साथ ही आरटीआइ के तहत भी आवेदन दिया है. श्री तिवारी ने कहा है कि उनकी भतीजी शानवी कुमारी के जन्म के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना का लाभ देने के लिये आवेदन दिया था. आवेदन देने के बाद उन्हें बताया गया कि उन्हें इसकी स्वीकृति मिल गयी है. लेकिन जब वे इसके प्रमाण के रूप में कागजात की मांग करते हैं, तो कुछ भी नहीं दिया जा रहा है.