18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगठन के प्रयास से पेंशनरों को मिल रही है सुविधा

गढ़वा :झारखंड पेंशनर कल्याण समाज गढ़वा की मासिक बैठक बुधवार को अध्यक्ष केके यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि संगठन के प्रयास से पेंशनर कर्मियों को पुनरीक्षण का लाभ मिला है. इस प्रकार का लाभ बिहार सरकार द्वारा अपने पेंशनरों को पहले ही दे दिया गया […]

गढ़वा :झारखंड पेंशनर कल्याण समाज गढ़वा की मासिक बैठक बुधवार को अध्यक्ष केके यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि संगठन के प्रयास से पेंशनर कर्मियों को पुनरीक्षण का लाभ मिला है. इस प्रकार का लाभ बिहार सरकार द्वारा अपने पेंशनरों को पहले ही दे दिया गया था.

लेकिन झारखंड सरकार के स्तर से पत्र निर्गत नहीं होने के कारण इसमें काफी विलंब हो रही थी़ लेकिन संगठन के लगातार प्रयास के बाद झारखंड सरकार द्वारा वित्त विभाग के स्तर से पेंशन पुनरीक्षण का आदेश निर्गत कर दिया गया. वित्त विभाग के संकल्प संख्या 35, दिनांक 22 एवं पत्रांक 181, के अनुसार पूर्व सेवानिवृत्त एवं पारिवारिक पेंशनरों को पेंशन पुनरीक्षण का लाभ मिला है़ इसके लिए प्रपत्र में पेंशनरों को अपने-अपने डीडीओ के माध्यम से महालेखाकार रांची को भेजने का निर्देश है.

सभा को संबोधित करने वालों में ब्रिज देवराम, बृजनंदन प्रसाद, श्रवण कुमार, गोपाल राम, अशर्फी राम, बैजनाथ यादव, बृज मोहन प्रसाद एवं सीताराम चौबे ने भी विचार रखे़ बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किये गये.

इसमें सदस्यता अभियान को जारी रखने का निर्णय लिया गया़ साथ ही तृतीय अधिवेशन कराने का निर्णय लिया गया़ इसकी तिथि आपसी समन्वय के बाद घोषित की जायेगी. कमल द्विवेदी की अध्यक्षता में मझिगांव, कांडी व बरडीहा के संगठन को जिला एवं राज्य से मान्यता देने का निर्णय लिया गया. बैठक के अंत में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली एवं गढ़वा जिला के शिक्षक विजय राम व सीआरपी अनूप तिवारी के दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें