धुरकी : पीडब्ल्यूडी द्वारा 93 करोड़ की लागत से बनी धुरकी- बेलासपुर- भाया रक्सी सड़क पर बनाये गये डायवर्सन पहली बारिश में ही बह गया. इसके बहने से आवागमन प्रभावित हुआ है़ नयी सड़क में जहां-जहां पुल-पुलिया बनाये जा रहे हैं, वहां सड़क काट कर डायवर्सन बनाये गये हैं. लेकिन बरसात की पहली बारिश में ही धुरकी खाला सड़क में बनाया गया डायवर्सन बह गया. जिस कारण चार पंचायत के आधा दर्जन गांव का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया. डायवर्सन बहने से इस मार्ग में यातायात में लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है.
डायवर्सन बहने से प्रखंड मुख्यालय आने वाले लोगों को 15 किमी अधिक दूरी तय करना पड़ रहा है. खासकर मरीज के लिए काफी परेशानी हो रही है. इसकी सूचना मिलने पर बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा टूटे हुए डायवर्सन पर पहुंच कर निरीक्षण किया और कहा कि इसकी सूचना विभाग और उपायुक्त को दी जायेगी.