बड़गड़ : भंडरिया थाना क्षेत्र के बड़गड़ ओपी अंतर्गत मुटकी गांव के बघमरवा जंगल में एक अज्ञात महिला का शव पेड़ से झूलता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. गुरुवार की सुबह पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु गढ़वा भेज दिया है.
बताया गया कि पशु चराने जाने के क्रम में चरवाहों की नजर शव पर पड़ी. बाद में मुटकी निवासी उपप्रमुख अशोक यादव ने इसकी सूचना बड़गड़ ओपी प्रभारी गंगा राम तियू को दी. शव देखने से प्रतीत होता है कि उस महिला की मौत करीब तीन-चार दिन पहले हुई है. शव की पहचान नहीं हो सकी है.