29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इफ्तार से बढ़ता है आपसी सौहार्द : ब्रह्मदेव प्रसाद

गढ़वा : समाजसेवी सह मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे ब्रह्मदेव प्रसाद ने बरडीहा प्रखंड के आदर पंचायत अंतर्गत असनाजरही मदरसा में इफ्तार पार्टी दी. इसमें इलाके के काफी संख्या में रोजेदारों ने भाग लिया. साथ ही इस इफ्तार में हिंदू समाज के भी गणमान्य लोग काफी संख्या में शिरकत किये. इस मौके पर समाजसेवी […]

गढ़वा : समाजसेवी सह मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे ब्रह्मदेव प्रसाद ने बरडीहा प्रखंड के आदर पंचायत अंतर्गत असनाजरही मदरसा में इफ्तार पार्टी दी. इसमें इलाके के काफी संख्या में रोजेदारों ने भाग लिया. साथ ही इस इफ्तार में हिंदू समाज के भी गणमान्य लोग काफी संख्या में शिरकत किये. इस मौके पर समाजसेवी ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि इफ्तार से हिंदू व मुसलमानों के बीच आपसी सौहार्द बढ़ता है. रमजान का महीना पवित्र महीना होता है.

इस मौके पर रोजेदारों को इफ्तार देकर उन्हें काफी सुकून मिलता है. उन्होंने कहा कि हमारे यहां की संस्कृति एक-दूसरे के धर्म को सम्मान करने की रही है. इससे हिंदू व मुसलमान दोनों समुदाय के लोगों में आपसी भाईचारा कायम होता है. उन्होंने कहा कि इसके पूर्व उन्होंने मझिआंव प्रखंड में भी इसी तरह के इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था.

इस मौके पर शिवनारायण गुप्ता, विजय कमलापुरी, मारूतनंदन सोनी, धनंजय सोनी, झूलन पांडेय, ग्यासुद्दीन अंसारी, समशीर अंसारी, मुमताज अंसारी, नेजामुद्दीन अंसारी, नइम अंसारी, इदरीश अंसारी, अरसुद्दीन अंसारी, जफरूद्दीन अंसारी, सरफराज अंसारी सहित काफी संख्या में दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें