30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ बजे के बाद निकलना हुआ मुश्किल

एक जून से 47 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान तापमान बढ़ने से अगले दस दिनों तक खतरनाक स्थिति रहेगी गढ़वा : गढ़वा जिले में मई के इस अंतिम सप्ताह में तापमान बढ़कर 46 डिग्री तक पहुंच चुका है. इसके कारण पूरे क्षेत्र में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. इस असहनीय गर्मी से जनजीवन पूरी तरह […]

एक जून से 47 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान

तापमान बढ़ने से अगले दस दिनों तक खतरनाक स्थिति रहेगी
गढ़वा : गढ़वा जिले में मई के इस अंतिम सप्ताह में तापमान बढ़कर 46 डिग्री तक पहुंच चुका है. इसके कारण पूरे क्षेत्र में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. इस असहनीय गर्मी से जनजीवन पूरी तरह से बेहाल हो चला है. आदमी से लेकर जानवर, और पशु-पक्षी सभी बेचैन हैं. वनस्पति जगत में भी पूरी तरह से वीरानगी छायी हुई है.
कुछेक गर्मी में उगनेवाले पौधे को छोड़कर अधिकांश झुलसते दिख रहे हैं. इसके कारण परिंदों को छाया के लिए भटकना पड़ रहा है. लोग बेसब्री से मौसम के बदलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. लेकिन मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले एक जून से तापमान में एक डिग्री और वृद्धि होने का अनुमान है.
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभी ही यह स्थिति है, तो इसमें और तापमान में वृद्धि के बाद जनजीवन की क्या स्थिति होगी. इस समय आग की लपट की भांति चलनेवाली लू की वजह से घर से बाहर निकलने में काफी परेशानी हो रही है. लोगों की थोड़ी सी भी परेशानी लू लगने का कारण बन जा रही है. इसके कारण दिन में सड़कों पर कर्फ्यू लगने जैसी स्थिति दिख रही है. सूर्य की किरणों में इतनी तेजी है कि सुबह सूर्योदय होते ही सूर्य की किरणों को झेलना मुश्किल हो जा रहा है.
नौ बजते-बजते धूप में इतनी तेजी हो जा रही है कि घर से बाहर निकलने का हिम्मत जुटा पाना संभव नहीं होता. दोपहर तक तो घर से बाहर निकलना जान को खतरे में डालने जैसा हो जा रहा है. कमोवेश शाम पांच बजे तक यही स्थिति बनी रहती है. यद्यपि लू का प्रकोप देर शाम तक बना रहता है. इसके कारण थोड़ी सी भी असावधानी से लोग लू की चपेट में आ जा रहे हैं. जिले में अबतक लू से तीन लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं प्रतिदिन अस्पतालों में लू से प्रभावित मरीजों को भर्ती होते देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें