श्रीबंशीधर नगर : जिले में 12वीं साइंस की परीक्षा में 419 अंक (83. 8 प्रतिशत) लाकर तीसरे स्थान लाने वाले छात्र आयुष राज को विधायक भानु प्रताप शाही ने उसके घर जाकर उसे मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया तथा उसका उत्साह वर्द्धन किया़ विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा आयुष ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है़ उन्होंने कहा मुझे गर्व है कि मेरे विधानसभा में भी जिला व राज्य में स्थान लाने वाले विद्यार्थी है.
श्री शाही ने कहा कि अगर इन छात्रों को समुचित व्यवस्था दी जाये, तो देश का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह राज्य में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र को विकास कार्यों में एक नंबर पर पहुंचाना चाहते है़ं उसी प्रकार शिक्षा में भी यह एक नंबर पर होना चाहिए. वहीं इस संबंध में छात्र आयुष राज ने कहा कि वह एक सफल डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहता है़ इस मौके पर आयुष के पिता अशोक सेठ, अनिल चौबे, लल्लु ठाकुर, महमूद आलम, संजय कांस्यकर, महावीर विश्वकर्मा, अनिल कमलापुरी, लालमोहन यादव, मनोज यादव, सुधीर प्रजापति, डॉ गौरीशंकर आदि लोग उपस्थित थे.