Advertisement
शराब को लेकर विभिन्न गांवों में छापामारी
श्रीबंशीधर नगर : श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया़ मद्य व उत्पाद अधीक्षक सुजीत कुमार को मिली गुप्त सूचना के बाद श्रीबंशीधर नगर के विभिन्न गांवों में छापामारी की गयी़ इस दौरान महुआ शराब व उपकरण बरामद किया गया है. एसआइ कुलदीप कुमार ने बताया कि […]
श्रीबंशीधर नगर : श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया़ मद्य व उत्पाद अधीक्षक सुजीत कुमार को मिली गुप्त सूचना के बाद श्रीबंशीधर नगर के विभिन्न गांवों में छापामारी की गयी़ इस दौरान महुआ शराब व उपकरण बरामद किया गया है.
एसआइ कुलदीप कुमार ने बताया कि जंगीपुर, हुलहुला, गंगटी, पुरैनी, बिलासपुर आदि जगहों पर छापामारी की गयी है़ उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के बाद उनके व एसआइ अमित मुड़की के नेतृत्व में टीम गठित किया गया़ छापामारी के दौरान विलासपुर गांव स्थित होटल से छह लीटर देशी शराब बरामद किया गया.
यहां से संचालक सुरेंद्र ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है़ कुलदीप कुमार ने बताया कि श्रीबंशीधर नगर के सरकारी देशी शराब के ठेकेदारों की शिकायत पर कई स्थानों पर छापामारी की गयी है़ इसमे भारी मात्रा में शराब मिली है़ इसमें एक की ही अभी गिरफ्तारी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement