गढ़वा : सोमवार को अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये़ घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती कराया गया है. इनमें से दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने रांची रेफर कर दिया है. बघौता गांव में मोटरसाइकिल व टेंपो के बीच हुई टक्कर में मेराल थाना के रजहरा गांव निवासी अखिलेश राम घायल हो गया.
घटना के संबंध में बताया गया कि वह अपने बाइक से गढ़वा आ रहा था. इसी दौरान बघौता गांव के समीप एक टेंपो ने उसे धक्का मार दिया़ घटना में उसे गंभीर चोट लगी है़ वहीं दूसरी घटना मझिआंव थाना क्षेत्र के जाहरसरई गांव में घटित हुई है.
यहां एक बाइक के पोल में टकराने से रानीताली गांव निवासी जनेश्वर सिंह घायल हो गया़ तीसरी घटना में गढ़वा-चिनियां मार्ग पर अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से गिरने से डंडई थाना क्षेत्र के टोरी कला गांव निवासी मुखलाल यादव की पत्नी मंजू देवी घायल हो गयी.
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह अपने भगिना के बाइक से गढ़वा आ रही थी. इसी दौरान कधवन गांव में अचानक बाइक से गिर गयी़ इसमें उसके माथे में गंभीर चोट लगी है. एक अन्य घटना में शहर के चिनियां मोड़ पर हुई दुर्घटना में प्रभा राम की पत्नी पार्वती देवी घायल हो गयी है.