गढ़वा : श्रीबंशीधर नगर-भवनाथपुर मार्ग पर तुलसीदामर घाटी के पास टेंपो पलटने से एक बच्चा की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग घायल हो गये. घायलों में भवनाथपुर टाउनशिप निवासी अमेरश कुमार सिंह, मजुराही गांव के भोला भुइयां व केतार थाना के पाचाडुमर गांव निवासी कुलदीप बैठा शामिल है. मृतक केतार थाना क्षेत्र के कुलदीप बैठा का 10 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार बैठा है.
घटना के संबंध में बताया गया कि श्रीबंशीधर नगर से पाचाडुमर कुलदीप बैठा टेंपो चला कर जा रहा था़ इसी दौरान तुलसीदामर घाटी में टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. सभी घायलों को बंशीधर नगर अस्पताल में भर्ती किया गया़, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए भोला भुइयां व राहुल कुमार को गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया़ जहां इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गयी़ वहीं अमरेश कुमार सिंह को भवनाथपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती किया गया.