गढ़वा : कांडी प्रखंड अंतर्गत उतर कोयल परियोजना के अधूरे पड़े बायें मुख्य नहर का कार्य सोमवार को झारखंड नवनिर्माण मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह के नेतृत्व में 15 गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान के माध्यम से शुरुआत की. इसके पूर्व एक सभा को संबोधित करते हुए अभिमन्यु सिंह ने कहा कि 2200 फीट अधूरे पड़े बायें मुख्य नहर के बन जाने से 15 गांव के दो हजार एकड़ से ऊपर खेतों को सिंचाई के लिये पानी मिल सकेगा.
उन्होंने कहा कि मुआवजा के कारण अबतक नहर का कार्य अधूरा था. उनके प्रयास से चार किसान परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिलवाया गया है. इसके बावजूद नहर का कार्य प्रारंभ नहीं होने पर उन्होंने प्रभावित गांवों के किसानों के साथ श्रमदान के माध्यम से नहर का अधूरा कार्य पूरा कराने का संकल्प लिया था. इसे लेकर चार मार्च 2013 को उन्होंने आंदोलन की शुरुआत की थी. उन्होंने कहा कि मोरचा कहने में नहीं करने में विश्वास करती है.
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने विकास नहीं विनाश करने काम काम किया है. क्षेत्र के लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. किसानों के खेत पानी के बिना सूखे पड़े हैं. बेरोजगार युवक नौकरी के लिए पलायन कर रहे हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता गणोश दत्त उपाध्याय व संचालन अंजनी कुमार सिंह ने की. इस मौके पर राजकुमार मेहता, हाफिज अब्दुल वकील, गुड्ड सिंह, भुनेश्वर राम, दिनेश तिवारी, राजन पांडेय, नीरज सिंह, राहुल दुबे, राजेंद्र चौबे, राजीव रंजन पांडेय सहित कई लोग उपस्थित थे.