गढ़वा : लोकसभा चुनाव 2019 का को लेकर रंका मोड़ स्थित गोविंद उच्च विद्यालय में 280 पी वन ऑफिसर व 280 पीठासीन पदाधिकारियों के लिये आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार से प्रारंभ किया गया. यह शिविर 29 मार्च को समाप्त होगी. इसमें एसडीओ गढ़वा सह वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग प्रदीप कुमार एवं बंशीधर एसडीओ सह वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग कमलेश्वर नारायण ने पहले दिन चुनाव कार्य का प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे 11 पी वन पदाधिकारी तथा 54 पीठासीन पदाधिकारियों पर विभागिय कारवायी की जायेगी.
प्रशिक्षण के दौरान मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया को बताया गया़ मतदान की शुरुआत मॉक पोल से करने के बारे में बताया गया़ इसमें कहा गया कि 50 वोट डालकर यह बताना अनिवार्य है़ ताकि यह साबित हो सके कि ईवीएम सही तरीके से काम कर रहा है़. सभी वोट विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने डाले जाने है़ं इसके बाद इवीएम को उनके सामने ही क्लीयर कर देना है़.
बताया गया कि इससे यह पता चल जायेगा कि इवीएम सही से काम कर रहा है या नही़ं इसके अलावे वास्तविक मतदान शुरू करने से पहले वीवीपैट के ड्रॉप बॉक्स चेंबर, कंट्रोल यूनिट के रिजल्ट सेक्शन को सील करने की प्रक्रिया भी बतायी गयी. मतदान के समय आनेवाली विशेष परिस्थितियों का किस तरह से निराकरण करना है, उसके बारे में भी बताया गया. प्रशिक्षण शिविर में आये कर्मियों को सभी प्रकार के प्रपत्र को भरने की जानकारी दी गयी़ प्रशिक्षण शिविर में कुल 32 मास्टर ट्रेनरों को भी प्रशिक्षण दिया गया.