गढ़वा नगर परिषद कार्यालय के सामने संवेदक ने मिट्टी काटकर छोड़ रखा है सड़क पर
Advertisement
तीन गांवों के लोगों को होती है आवागमन में परेशानी
गढ़वा नगर परिषद कार्यालय के सामने संवेदक ने मिट्टी काटकर छोड़ रखा है सड़क पर गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद कार्यालय के सामने सहिजना रोड में नाली निर्माण को लेकर ठेकेदार के द्वारा पिछले तीन दिनों से मिट्टी काटकर सड़क पर छोड़ दिया गया है़ इसके कारण नगर परिषद क्षेत्र के तीन वार्ड 11, 13 […]
गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद कार्यालय के सामने सहिजना रोड में नाली निर्माण को लेकर ठेकेदार के द्वारा पिछले तीन दिनों से मिट्टी काटकर सड़क पर छोड़ दिया गया है़ इसके कारण नगर परिषद क्षेत्र के तीन वार्ड 11, 13 एवं 14 के अलावे जाटा, जुटी, करमडीह आदि गांव को जोड़नेवाला इस सड़क में जाम की स्थिति बनी रह रही है़.
विदित हो कि सहिजना मोड़ से चीरखाना तक गढ़वा नगर परिषद के द्वारा नाली का निर्माण कराया जा रहा है़ पहला फेज में नाली के लिये काटे गये मिट्टी को तत्काल हटा दिया गया था, लेकिन तीन दिन पूर्व दूसरे फेज में ठेकेदार द्वारा मिट्टी को काटकर सड़क पर ही छोड़ दिया गया है.
इसके कारण सड़क वन वे हो गया है और लोगों को आनेजाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़क से कई स्कूलों की बस बच्चों को लेने जाती है. वहीं जाटा, जुटी एवं करमडीह से आये दिन सब्जि उत्पादक इसी रास्ते सब्जि बेचने बाजार जाते हैं.
जबकि उक्त जगह पर दो दर्जन से अधिक गरीब लोग सब्जि बेचकर अपनी आजीविका चलाते हैं. जिन्हें मजबूरन दूकान बंद करना पड़ा. ऐसे में विभाग एवं संवेदक की लापरवाही से आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ सड़क पर फेंक गये मिट्टी को तत्काल वहांरं से हटा दिया जाता, तो आवागमन में इतनी परेशानी नहीं होती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement