गढ़वा : मझि आंव के एक दर्जन ग्रामीणों ने प्रखंड के तलसबरिया पंचायत के मुखिया पति की दबंगई की शिकायत एसपी सुधीर कुमार झा से एक आवेदन देकर की है. आवेदन में मझि आंव थाना क्षेत्र के ओबरा निवासी विश्वामित्र मेहता ने कहा है कि वह मझि आंव बाजार में सब्जी बेच कर अपनी आजीविका चलाता है. मंगलवार को वह सब्जी बेच रहा था. इसी क्रम में तलसबरिया पंचायत के मुखिया पति तय रेट से कम में नीबू नहीं देने पर दबंगई दिखाते हुए दो अन्य लोगों के साथ उसके साथ मारपीट की.
आवेदन में कहा गया है कि मारपीट के बाद मुखिया पति ने धमकी भी दी. जब वह थाना शिकायत करने पहुंचा, तो थाना प्रभारी ने मुखिया पति को बुला कर इलाज के लिए उसे 50 रुपये दिलवाने लगे. तब उसने कहा कि उसे पैसा नहीं चाहिए. आरोपी पर कार्रवाई की जाये. आवेदन में कहा है गया है कि थाना प्रभारी ने उसे डांट कर थाने से भगा दिया. उसने एसपी से मामले में आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है. पुष्परंजन के नेतृत्व में आवेदन देने पहुंचे ग्रामीणों में गोपाल मेहता, श्रीनाथ मेहता, गुलाबंचद मेहता, शांति देवी, बृजदेव मेहता, इंद्रदेव ठाकुर, बहादुर मेहता, सुरेश मेहता, रवींद्र मेहता, सोमनाथ मेहता आदि के नाम शामिल है.