खजूरी ब्रह्मस्थान में श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण यातायात प्रभावित
Advertisement
माघ पूर्णिमा पर पूजा के लिए उमड़े श्रद्धालु
खजूरी ब्रह्मस्थान में श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण यातायात प्रभावित मां गढ़देवी मंदिर में भी पूजा व कथा श्रवण के लिए पहुंचे श्रद्धालु गढ़वा : माघ पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को जिले के सभी मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों पर पूजा एवं कथा श्रवण के लिये श्रद्धालुओं की खूब भीड़ हुई. जिले के प्रसिद्ध खजूरी […]
मां गढ़देवी मंदिर में भी पूजा व कथा श्रवण के लिए पहुंचे श्रद्धालु
गढ़वा : माघ पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को जिले के सभी मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों पर पूजा एवं कथा श्रवण के लिये श्रद्धालुओं की खूब भीड़ हुई. जिले के प्रसिद्ध खजूरी ब्रह्मस्थान में पूजा एवं कथा श्रवण के लिये हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे. इस मौके पर यहां हर साल की तरह मेले का भी आयोजन किया गया था.
दोपहर में महाआरती के साथ मेला एवं धार्मिक आयोजन का समापन किया गया. खजूरी ब्रह्म बाबा की पूजा के लिये झारखंड के अलावे पड़ोसी राज्य यूपी, बिहार एवं छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे. राष्ट्रीय उच्च पथ-75 पर स्थित ब्रह्मस्थान में भीड़ की वजह से इस पथ पर आवागमन भी बाधित हो रहा था. वाहनों की पार्किंग एक किमी दूर तक की गयी थी. ब्रह्मस्थान मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस के जवानों को लगाया गया था.
सुरक्षा जवानों को यातायात व्यवस्था संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी. विदित हो कि माघ पूर्णिमा के अवसर पर यहां दस दिन पूर्व से ही श्रीरामचरित मानस नवाह्य परायण महायज्ञ एवं लक्ष्मी नारायण महायज्ञ चल रहा था. इस दौरान शाम में प्रवचन आयोजित किया गया था. साथ ही यहां वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला का आयोजन किया गया था. साथ ही जादू शो एवं झूला आदि द्वारा मनोरंजन की भी व्यवस्था की गयी थी.
इसके कारण यहां भक्तों के साथ आम लोगों की भी अच्छी भीड़ लगी रहती थी. माघ मेले को सफल बनाने में ब्रह्मबाबा वर्कशिप मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र दूबे, सचिव प्रदीप पासवान, कोषाध्यक्ष रामाशंकर ठाकुर, जयराम विंद, मृत्युजंय दूबे, संतोष दूबे, पूर्व मुखिया श्रीकांत दूबे, रामाकांत दूबे, रामेश्वर दास, राजेश्वर विंद, आनंद दूबे, नंदलाल दूबे आदि ने सक्रिय योगदान रहा. इधर माघ पूर्णिमा के अवसर पर मां गढ़देवी मंदिर में भी पूजा एवं कथा के लिये श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही. मंदिर के पुजारी राजीव रंजन पांडेय ने सभी श्रद्धालुओं को कथा श्रवण कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement