गढ़वा : लायंस क्लब ऑफ गढ़वा इंटरनेशनल के निर्देश पर लायंस क्लब ऑफ गढ़वा सिटी व ग्लोरियस के संयुक्त तत्वावधान में 30वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शहर के भीड़भाड़वाले क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान मेन रोड सोनपुरवा बस स्टैंड के सामने क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा आने-जाने वाले सभी वाहन चालकों के बीच सड़क सुरक्षा से संबंधिक जानकारी देते हुए पंपलेट एवं मास्क का वितरण किया गया़.
Advertisement
सड़क नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं से बचें
गढ़वा : लायंस क्लब ऑफ गढ़वा इंटरनेशनल के निर्देश पर लायंस क्लब ऑफ गढ़वा सिटी व ग्लोरियस के संयुक्त तत्वावधान में 30वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शहर के भीड़भाड़वाले क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान मेन रोड सोनपुरवा बस स्टैंड के सामने क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा आने-जाने वाले सभी […]
इस मौके पर पर लायंस क्लब आफ गढ़वा सिटी के अध्यक्ष विजय कुमार एवं लायंस क्लब आफ गढ़वा ग्लोरियस की अध्यक्ष दीपाली अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वयं की सुरक्षा के साथ ही सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों की सुरक्षा का हमें ध्यान रखने की जरूरत है़ इसके लिए सड़क सुरक्षा के मानदंडों का पालने करना अति आवश्यक है़. उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष लाखों लोगों की सुरक्षा का हमें ध्यान रखने की जरूरत है़. उन्होंने लोगों से वाहन चलाते समय शराब का सेवन नहीं करने का सलाह देते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करना चाहिए. इससे दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है़. इस अभियान में मुख्य रूप से लायंस क्लब ऑफ सिटी के डॉ अशोक कुमार, उमा प्रसाद श्रीवास्तव, रवि अग्रवाल, संजय कुमार, अंकित अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, शोभा कश्यप, सुजाता अग्रवाल सहित अन्य सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement