सोमवार को पूर्वाह्न 10 बजे से ली जायेगी आठवीं बोर्ड की परीक्षा
Advertisement
94 परीक्षा केंद्रों पर 24528 विद्यार्थी होंगे शामिल
सोमवार को पूर्वाह्न 10 बजे से ली जायेगी आठवीं बोर्ड की परीक्षा गढ़वा : क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अरविंद विजय विलुम ने शुक्रवार को गढ़वा पहुंचकर यहां आठवीं बोर्ड की परीक्षा की तैयारी संबंधित जानकारी ली़. पहली बार होनेवाली आठवीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर श्रीविलुम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय शंकर, जिला शिक्षा अधीक्षक अखिलेश […]
गढ़वा : क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अरविंद विजय विलुम ने शुक्रवार को गढ़वा पहुंचकर यहां आठवीं बोर्ड की परीक्षा की तैयारी संबंधित जानकारी ली़. पहली बार होनेवाली आठवीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर श्रीविलुम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय शंकर, जिला शिक्षा अधीक्षक अखिलेश चौधरी सहित सभी बीइइओ आदि के साथ बैठक की़ बैठक में सभी परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, सक्रिय शौचालय, बेंच-डेस्क आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये़. आरडीडीइ ने कहा कि सोमवार को होनेवाली परीक्षा के पूर्व सभी परीक्षा केंद्रों पर सारी व्यवस्था हो जानी चाहिए़. साथ ही इसके पहले केंद्राधीक्षक के साथ संबंधित बीइइओ को बैठक करने एवं परीक्षा को लेकर जैक की ओर से बनायी गयी गाईड लाईन की जानकारी देने के निर्देश दिये गये़.
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय शंकर ने बताया कि पहली बार आयोजित की जा रही इस परीक्षा के लिए 94 परीक्षा केंद्र बनाये गये है़ं. इसमें 24528 परीक्षार्थी शामिल होंगे़. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा को इस प्रकार से आयोजित करने की व्यवस्था की गयी है, ताकि विद्यार्थियों को मैट्रिक की परीक्षा के पैटर्न की जानकारी मिल सके़. उन्होंने बताया कि परीक्षा एक साथ सभी परीक्षा केंद्रों पर पूर्वाहन 10 बजे से तीन घंटे तक ली जायेगी़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement