Advertisement
दुर्घटना में दो की मौत, दो घायल
गढ़वा : गढ़वा जिला अंतर्गत भंडरिया थाना क्षेत्र में परसवार एवं बहेराखांड़ के बीच एक बाइक और टेंपो के बीच टक्कर हो गयी. इसमें मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी तथा दो युवक घायल हो गये. मृतकों में रामर गांव के बहेराखांड टोला निवासी बहावन कोरवा का पुत्र मनोज कोरवा (20) एवं […]
गढ़वा : गढ़वा जिला अंतर्गत भंडरिया थाना क्षेत्र में परसवार एवं बहेराखांड़ के बीच एक बाइक और टेंपो के बीच टक्कर हो गयी. इसमें मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी तथा दो युवक घायल हो गये. मृतकों में रामर गांव के बहेराखांड टोला निवासी बहावन कोरवा का पुत्र मनोज कोरवा (20) एवं शिवंत सिंह का पुत्र दशरथ सिंह (22) शामिल है.
जबकि घायलों में अकलू सिंह का पुत्र सूर्यनाथ सिंह (18) एवं शिवनाथ सिंह का पुत्र अयोध्या सिंह (20) शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया गया कि उक्त चारों लोग बाइक से परसवार से लौट रहे थे. रास्ते में बाइक की किसी टेंपो से टक्कर हो गयी थी. बाइक काफी तेज रफ्तार में थी, जिसके कारण वह काफी बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
मृतक मनोज कोरवा के पिता बहावन कोरवा ने बताया कि उपरोक्त चारों युवक दोस्त थे. सभी दोस्त रविवार की शाम एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने बहेराखांड़ घर से परसवार बाजार जा रहे थे. देर शाम तक जब वे लोग घर वापस नहीं लौटे, तो वे लोग उनलोगों का पता लगाने के लिये निकले. इस बीच करीब आठ बजे भंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक व्यक्ति ने उसे फोन करके बताया कि मनोज कोरवा का एक्सीडेंट हो गया है.
इसके बाद वह अन्य लोगों के साथ अस्पताल जाने का प्रयास किया, लेकिन बताया गया कि मनोज कोरवा को अस्पताल पहुंचते ही उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद गढ़वा सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी है. शेष तीन लोग भंडरिया अस्पताल में ही भर्ती थे. लेकिन इलाज के दौरान दशरथ कोरवा की अस्पताल में ही मौत हो गयी है. इधर, इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे अंत्यपरीक्षण के लिये गढ़वा भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement