Advertisement
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का मामला, समुचित इलाज नहीं होने से छात्रा की मौत
धुरकी : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय धुरकी की छात्रा इंद्रा कुमारी की मौत बीमारी की अवस्था में हो गयी़ वह प्रखंड के ही अंबाखोरया पंचायत के केतमा गांव निवासी रामशरण भुइयां की पुत्री थी़ इंद्री कुमारी धुरकी कस्तूरबा विद्यालय के कक्षा छह की छात्रा थी़ इस संबंध में परिजनों ने आरोप लगाया कि इंद्रा शुक्रवार […]
धुरकी : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय धुरकी की छात्रा इंद्रा कुमारी की मौत बीमारी की अवस्था में हो गयी़ वह प्रखंड के ही अंबाखोरया पंचायत के केतमा गांव निवासी रामशरण भुइयां की पुत्री थी़
इंद्री कुमारी धुरकी कस्तूरबा विद्यालय के कक्षा छह की छात्रा थी़ इस संबंध में परिजनों ने आरोप लगाया कि इंद्रा शुक्रवार को कस्तूरबा विद्यालय में थी, उसी दौरान उसकी तबीयत खराब हो गयी थी़
इसकी जानकारी होने पर विद्यालय की वार्डेन सबीना कच्छप ने उसे धुरकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा़, जहां चिकित्सकों ने इंद्रा को समान्य सर्दी-जुकाम होने की बात कह कर दवा दे दी थी़
इसके बाद इंद्रा वापस विद्यालय आ गयी़ इधर इसकी सूचना मिलने पर जब इंद्रा की मां शनिवार को विद्यालय आयी और अपनी पुत्री को ले जाना चाहा, तो वार्डेन ने उसे नहीं ले जाने दिया़ वार्डेन ने कहा कि वह ठीक है. उसे घर ले जाने की जरूरत नहीं है़
लेकिन उसकी मां दुबारा रविवार को विद्यालय आयी और पुत्री को घर ले गयी़ घर लाने के बाद उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गयी और गांव के ही चिकित्सक द्वारा कराये जा रहे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी़
डेढ़ माह पहले भी हो चुकी है एक छात्रा की मौत
उल्लेखनीय है कि इसी विद्यालय की केतमा गांव निवासी एक छात्रा मांति कुमारी की मौत डेढ़ माह पूर्व हो चुकी है़ वह भी एक सप्ताह से बीमार थी़ दो छात्राओं के मौत के बाद छात्रा के अभिभावक उदय राम, बंसत गौड, नरेश गौड, सुजीत पाठक, उदय सिंह, भगवान सिंह, श्रवण सिंह आदि ने बताया कि विद्यालय का रवैया सही नहीं है़
इसलिए वे अपनी बच्ची को घर ले जाने के बारे में सोच रहे है़ं इस संबंध में मृतक के घर पहुंचे प्रखंड प्रमुख विनोद कोरवा ने बताया कि दोनों मौत विद्यालय की लापरवाही से हुई है़
विद्यालय की वार्डेन सबीना कच्छप ने कहा कि बच्ची को सामान्य मौसमी सर्दी-जुकाम थी़ उसे इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया था़ इसकी सूचना परिजनों को भी दी गयी थी. जब उसकी मां शनिवार को मिलने आयी और रविवार को अपनी पुत्री को ले गयी थी़ उसके बाद इंद्रा की कैसे मौत हुई, इसकी जानकारी उन्हें नहीं हुई.
बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि बीइइओ को यह निर्देश दिया गया है कि अबिलंब कस्तूरबा विद्यालय में चिकित्सा कैंप लगाकर सभी छात्रा के स्वास्थ्य जांच गंभीरता से कराये़ं साथ ही घटना कैसे घटी इसके लिए बीइइओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement