नगरऊंटारी (गढ़वा) : प्रखंड के गरबांध गांव में डायरिया के प्रकोप खबर प्रभात खबर में छपने के बाद प्रशासन बुधवार को वहां पहुंचा. डायरिया की खबर पाकर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का व जिले के सिविल सजर्न डॉ आरजेपी सिंह भी गरबांध पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का ने उपस्थित चिकित्सक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
उन्होंने ग्रामीणों को पानी गरम कर पीने व ताजा भोजन करने को कहा. एसडीओ ने पानी को ढक कर रखने या तुरंत चापानल का लाया हुआ पानी पीने, कुआं में ब्लीचिंग पाउडर डालने का भी सुझाव दिया. जिले के सिविल सजर्न ने उपस्थित चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने मौके पर उपस्थित डॉ अनुज कुमार चौधरी, एएनएम संगीता कुमारी, रंजना कुमारी, रिंपी कुमारी, एमपीडब्ल्यू अजय कुमार व दिलीप कुमार को डायरिया नियंत्रित होने तक गरबांध में आयोजित शिविर में रहने रहने का निर्देश दिया.