23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकजुटता से ही आगे बढ़ेगा समाज : वीरेंद्र

गढ़वा: अखिल भारतीय यादव महासभा की गढ़वा जिला कमेटी की ओर से रविवार को जिलास्तरीय गोवर्द्धन पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया़ स्थानीय उत्सव गार्डेन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने की़ इस मौके पर पुजारी के रूप में उपस्थित सत्यनारायण सिंह यादव, लव यादव एवं अमरदीप यादव ने […]

गढ़वा: अखिल भारतीय यादव महासभा की गढ़वा जिला कमेटी की ओर से रविवार को जिलास्तरीय गोवर्द्धन पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया़ स्थानीय उत्सव गार्डेन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने की़ इस मौके पर पुजारी के रूप में उपस्थित सत्यनारायण सिंह यादव, लव यादव एवं अमरदीप यादव ने परंपरागत रूप से पूजा संपन्न करायी़ पूजा में यजमान के रूप में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सत्यनारायण यादव एवं उनकी पत्नी ने हिस्सा लिया़
पूजन के पश्चात बिरहा कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसमें यूपी के बिहारी लाल यादव एवं मीना चिंगारी ने प्रस्तुति दी़ इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया़ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा कि यादव समाज के लोगों को अपनी एकजुटता बनाये रखने की जरूरत है़ एकजुटता की वजह से समाज अपनी राजनीतिक भागीदारी हासिल कर सकता है़
इस अवसर पर यादव रेजिमेंट के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने कहा कि उनके समाज को इस बात के लिए गर्व करने की जरूरत है कि वे भगवान श्रीकृष्ण के वंशज है़ इस अवसर पर युवा महासभा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि युवा पीढ़ी को अपने समाज के इतिहास से अवगत होने की जरूरत है़
इस मौके पर केपी यादव, केके यादव, वासुदेव प्रसाद यादव, अजय यादव, रंजीत यादव, लक्ष्मण यादव, रामाधार प्रसाद यादव, बालमुकूंद यादव, सूर्यनारायण यादव, संजय यादव, बसंत यादव, मिठू यादव, प्रो नागेंद्र यादव, महिला सेल की अध्यक्ष पूनमश्री यादव, राजेंद्र यादव, सोनू यादव आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें